नई दिल्ली. जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को 2019 के चुनाव में विपक्षी दलों के एकजुट होने पर संशय जताया। देवेगौड़ा ने कहा कि एचडी कुमारस्वामी की शपथ में शामिल होने वाले सभी विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यों में भी मिलकर लड़ें, ऐसा जरूरी नहीं। 23 मई को हुए स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश समेत 13 दलों के नेता पहुंचे थे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/indian-national-news-in-hindi/news/jds-supremo-hd-deve-gowda-opposition-parties-2019-election-statement-news-5905984.html