ट्रांसफर अर्जी लेकर जनता दरबार पहुंची महिला प्रिंसिपल ने उत्तराखंड के सीएम को कहा चोर; निलंबित

ट्रांसफर की फरियाद लेकर जनता दरबार में पहुंची महिला प्रिंसिपल की जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को चोर-उचक्का कह दिया। इसके बाद रावत ने महिला को निलंबित कर तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए। वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को असंवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को उसका निलंबन रोकने और जल्द उसे छोड़ने का आदेश देना चाहिए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/indian-national-news-in-hindi/news/uttarakhand-chief-minister-snaps-after-row-with-teacher-5905981.html

Comments

Popular posts from this blog

Pune: Many find post-vax certificates difficult to get