मोदी तीसरी बार अटलजी से मिलने एम्स पहुंचे, इन्फेक्शन की वजह से भर्ती हैं 93 साल के पूर्व प्रधानमंत्री

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फिर एम्स पहुंचे। मोदी 18 दिन में तीसरी बार यहां आए। इससे पहले 25 जून को मोदी अचानक रात 9 बजे एम्स पहुंचे थे। करीब 20 मिनट रुके थे। 11 जून को भी उस वक्त देखने आए थे जब 93 साल के अटलजी को एम्स में भर्ती किया गया था। अटलजी को डायबिटीज है। उनकी सिर्फ एक किडनी काम कर रही है। इस बार उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन के चलते भर्ती किया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/indian-national-news-in-hindi/news/narendra-modi-meets-ailing-atal-bihari-vajpayee-at-aiims-5905911.html

Comments

Popular posts from this blog

Pune: Many find post-vax certificates difficult to get