
कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ)के दो जवानों और कुछ यात्रियों की तत्परता से जान देने जा रहे एक शख्स को बचाया गया। यह खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। इससे पहले की ट्रेन की चपेट में आ जाता इसे बचा लिया गया। जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के चलते शख्स ने यह कदम उठाया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर आरपीएफ सहित मदद करनेवालों की लोगों ने खूब प्रशंसा की है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/maharashtra/mumbai/news/a-man-attempted-to-commit-suicide-at-kurla-railway-station-5927993.html
Comments
Post a Comment